what about you meaning in hindi – बहुत लोग इस अंग्रेज़ी फ्रेज या लाइन का मतलब जानना चाहते होंगे क्योकि वो अक्सर ये लाइन या तो सुनते होंगे या पड़ते होंगे पर उन्हें इस अंग्रेजी लाइन का मतलब नहीं पता होगा
आज इस ब्लॉग में what about you in hindi और इससे रिलेटेड बहुत साडी फ्रेज और लाइन के बारे में विस्तार से पड़ेंगे और जानेगे की लोग किस तरह इस लाइन का इस्तेमाल बोलने और लिखने में करते है
आज के वक़्त में इंग्लिश एक ऐसी भाषा बन गई है जो विश्वभर में इस्तेमाल की जाती है अब तो ये ऐसे देशो में भी अपनाई जा रही है जहां की ये भाषा भी नही है जैसे भारत| अगर आप एक MNC कंपनी में जॉब पाना चाहते है या किसी बड़ी सरकारी पोस्ट पर जॉब पाना चाहते है तो ये अनिवार्य है की आपको इंग्लिश बोलनी, पढनी, और लिखनी आनी चाइये क्योकि इंग्लिश को एक प्रोफेशनल भाषा की तरह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इंग्लिश भाषा सीखना सरल नहीं है क्योकि इस भाषा में एक ही शब्द के बहुत अर्थ होते है किस शब्द का क्या अर्थ होता है ये इसपर निर्भर करता है कि हम उस शब्द का प्रयोग कहाँ और किसके उपयुक्त में कर रहे है ऐसे ही शब्दों को मिला मिला के इंग्लिश फ्रसेस बनती है जिससे हम अलग अलग अर्थो के लिए इस्तेमाल करते है ऐसा ही एक फेमस इंग्लिश फ्रेज है what about you इस शब्द या फ्रेज को भी बहुत तरह से इस्तेमाल किया जाता है आज हम डिटेल में इसके बारे में बात करेंगे
अगर आप बेस्ट तमिल योगी VPN dhund रहे है तो इस साईट पर आपको वो भी मिल जायेगा
Table of Contents
what about you meaning in hindi - इसका क्या मतलब है?
जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया है की इनका अर्थ बदलता रहता है ये इस बात पर निर्भर करता है की आप इसको कैसे और किस सन्दर्भ में इस्तेमाल कर रहे है पर हम what about you के एक एक शब्द के मतलब को समझते है
What – क्या
About – बारे में /
You – तुम/आप
इससे आपको ज्यादा what about you meaning in hindi का मतलब समझ में नही आया होगा
Normally जब हमे सामने सामने वाले के बारे में कुछ पूछना हो तो हम what about you का इस्तेमाल करते है जिसके कुछ उदहारण निचे दी हुए है
- आप कैसे हो
- तुम क्या सोचते हो
- तुम कहाँ हो
- तुम क्या कर रहे हो
- तुमने क्या सोचा
इस तरह का जब हमे कुछ बोलना होता है तो हम what about you का इस्तेमाल करते है में जनता हु कि आप सोच रहे होंगे की ऊपर दिए गए हुए वाक्यों को बोलने के लिए तो दुसरे वाक्य इस्तेमाल होते है पर जैसे मैंने आपको बताया इंग्लिश में एक ही शब्द और लाइन के बहुत मतलब होते है
आप what about you का ज्यादातर इस्तेमाल प्रश्नवाचक वाक्यों (interrogative sentence) में देखेंगे आइये कुछ वाक्यों की मदद से समझते है

what about you in hindi - इसके उदाहरण देखते और उनका मतलब समझते है
चलिए कुछ what about you के उदहारण देखते है और साथ में उनका मतलब समझते है
Example of what about you in hindi:
Example 1:
Vivek: How are you? (तुम/आप कैसे हो)
Yogesh: I am awesome. What about you? (मै बहुत अच्छा हु आप कैसे हो?)
इस उदहारण में दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे है एक Vivek नाम के व्यक्ति ने Yogesh नाम के व्यक्ति से पूछा आप कैसे हो तो Yogesh नाम के व्यक्ति ने बताया है मै बहुत अच्छा हु आप कैसे हो ( What about you). इस उदहारण में What about you का मतलब है आप कैसे हो?
Example 2:
Raju: What is your name? (तुम्हारा/आपका क्या नाम है)
Mohan: My name is Mohan. What about you? (मेरा नाम मोहन है आपका क्या नाम है?)
जैसा कि आप पढ़ पा रहे होंगे इस उदहारण में What about you का इस्तेमाल आपका क्या नाम है? इसको पूछने के लिए किया गया है
Example 3:
Ajay: Are you going to party? (क्या तुम पार्टी में जा रहे हो?)
Vijay: Yes I am going, What about you? (हाँ मै जा रहा हु, क्या तुम जा रहे हो?)
इस उदहारण में आप देख पा रहे होंगे की Ajay, Vijay से पूछ रहा है कि तुम पार्टी में जा रहे हो तो Vijay ने बोला मैं जा रहा हु और पूछा तुम जा रहे हो (What about you)
इसमें What about you क्या तुम जा रहे हो? – के लिए इस्तेमाल हो रहा है
जैसे कि आपने देखा कि what about you in hindi का इस्तेमाल अलग अलग स्थिति में अलग अलग अर्थो के लिए हुआ है जिससे पता चलता है कि इसका कोई फिक्स मतलब नहीं है आपको स्थिति के हिसाब से इसका प्रयोग करना होगा अब हम इसके और कुछ फेमस फ्रसेस देखते है जो बहुत इस्तेमाल होती है
how about you in hindi - इसका मतलब समझते है उदहारण की मदद से
इस फ्रेज का भी कोई फिक्स मीनिंग नही है हम अलग अलग स्थितिओ में अलग अलग meaning के लिए इसे इस्तेमाल करते है
how about you in hindi – भी बहुत इस्तेमाल होने वाली फ्रसेस है आइए इसको भी कुछ उदहारण की मदद से समझते है:
Example of how about you in hindi
Example 1:
Rahul: How is your feeling? (आप कैसा महसूस करोगे?)
Gourav: I am feeling good. How about you? (मै अच्छा महसूस कर रहा हु आप बताए )
इस उदहारण में आप देख सकते है कि How about you का उपयोग आप बताए के लिए क्या गया है
Example 2:
Neelam: How was your day? (आपका दिन कैसा था?)
Soni: My day was nice. How about you? (मेरा दिन अच्छा था आपका कैसा था?)
इसमें आप देख सकते है How about you का मतलब है आपका कैसा था?
Example 3:
Ajay: Are you going to party? (क्या तुम पार्टी में जा रहे हो?)
Vijay: Yes I am going, What about you? (हाँ मै जा रहा हु, क्या तुम जा रहे हो?)
इस उदहारण में आप देख पा रहे होंगे की Ajay, Vijay से पूछ रहा है कि तुम पार्टी में जा रहे हो तो Vijay ने बोला मैं जा रहा हु और पूछा तुम जा रहे हो (What about you)
इसमें What about you क्या तुम जा रहे हो? – के लिए इस्तेमाल हो रहा है
जैसे कि आपने देखा कि what about you in hindi का इस्तेमाल अलग अलग स्थिति में अलग अलग अर्थो के लिए हुआ है जिससे पता चलता है कि इसका कोई फिक्स मतलब नहीं है आपको स्थिति के हिसाब से इसका प्रयोग करना होगा अब हम इसके और कुछ फेमस फ्रसेस देखते है जो बहुत इस्तेमाल होती है
Read Blog:
what about me meaning in hindi - इसके कुछ उदहारण देखते है
what about me meaning in hindi – इसका भी what about you की तरह मतलब है बस छोटा सा फर्क है ये हमारे खुद के बारे में होता है बाकि इसका भी कोई फिक्स मीनिंग नही होता है इसके मीनिंग भी sentence के according बदलते रहते है आइए उदहारण की मदद से समझते है:
Example of what about me meaning in hindi:
Example 1:
Vivek: You are a good boy (तुम अच्छे लड़के हो)
Yogesh: Thankyou (थैंक्यू)
Vivek: what about me, share your thought (आपके क्या विचार है मेरे बारे में?)
इस उदहारण से आपको what about me का मतलब समझ में आ गया होगा जब भी हमे हमारे लिए बात करनी हो तो हम इसका use करते है
निष्कर्स:
आज के ब्लॉग में हमने what about you meaning in hindi, how about you, और what about me meaning के बारे में जाना और पढा है
FAQ
what about you meaning in hindi क्या है?
what about you का कोई फिक्स मीनिंग नही है बाकि आप इसके बारे में ब्लॉग में डिटेल में पढ़ सकते है
what about me meaning in hindi क्या है?
इसका भी कोई फिक्स मीनिंग नही है पर जब हमे अपने बारे में बताना होता है तो हम इसका use करते है
how about you meaning in hindi क्या है?
इसका मीनिंग sentence के according बदलता रहता है