Tamilnadu KI Rajdhani Kya Hai – तमिलनाडु की राजधानी क्या है?

इस ब्लॉग में हम पढेंगे कि तमिलनाडु की राजधानी क्या है (tamilnadu ki rajdhani kya hai) और (tamilnadu ki rajdhani kahan hai) तमिलनाडु की राजधानी कहाँ है इसके आलावा हम तमिलनाडु के प्रसिद पर्यटक स्थल के बारे पढेंगे और इस स्टेट की खुबिओ के बारे में भी जानेंगे

भारत एक बहुत बड़ा देश है इसलिए यहाँ बहुत सारी स्टेट्स है और हर स्टेट की अपनी एक अलग राजधानी है आज हम भारत की जिस स्टेट और उसकी राजधानी के बारे में जानेंगे उसका नाम है तमिलनाडु (Tamilnadu)

अगर आप तमिलनाडु की राजधानी और उसके रोचक facts के बारे में जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को आखरी तक पड़े

Watch Web Story:

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है (tamilnadu ki capital chennai hai). चेन्नई भारत के दक्षिण में है चेन्नई को पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था| चेन्नई दक्षिण में सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से सबसे मजबूत राज्यों में आता है. यहाँ हर साल विदेशों से बहुत बड़ी मात्रा में पर्यटक आते है चेन्नई में साक्षरता दर भी बहुत अच्छी है. चेन्नई को “भारत का स्वास्थ्य पूंजी” के नाम से भी जाना जाता है

चेन्नई अपनी और बहुत खुबिओं के लिए भी जाना जाता है जैसे यहाँ के समुद्री तट, किले, खान पान, फिल्मी दुनिया, इत्यादि

आइए चेन्नई की खुबिओ के बारे में जानते है:

tamilnadu ki rajdhani kha hai

चेन्नई के प्रसिद समुद्री तट (Chennai ke famous samudri beach)

  1. मरीना बिच (Marina Beach)
  2. बेसंत नगर बिच (Besant Nagar Beach)
  3. ब्रीजी बिच (Breezy Beach)
  4. थिरुवंमियुर बिच (Thiruvanmiyur Beach)

चेन्नई के प्रसिद किले (Chennai ke famous kile)

  1. गेल्द्रिया किला (Fort Geldria)
  2. सैंट जॉर्ज किला (Fort St. George)
  3. सद्रस डच किला (Sadras Dutch Fort)
  4. सैंट डेविड किला (Fort St. David)
  5. वेल्लोरे किला (Vellore Fort)

चेन्नई के प्रसिद मंदिर और पूजा स्थल (Chennai ke famous mandir aur pooja sthal)

  1. अष्टलक्ष्मी मंदिर (Ashtalakshmi Temple)
  2. वादापलानी मुरुगन मंदिर (Vadapalani Murugan Temple)
  3. कपलीस्वरार मंदिर (Kapaleeswarar Temple)
  4. पर्थासर्ति मंदिर (Parthasarathy Temple)
  5. थ्यगाराजा मंदिर (Thyagaraja Temple)

चेन्नई के प्रसिद पर्यटन स्थल (Chennai ke famous paryatan sthal)

  1. गवर्मेंट म्यूजियम (Government Museum)
  2. म्य्लापोर (Mylapore)
  3. ऐम जी आर फिल्म सिटी (MGR Film City)
  4. गुइंद्य नेशनल पार्क (Guindy National Park)
  5. अरिगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क
    (Arignar Anna Zoological Park)

तमिलनाडु की राजधानी का क्या क्षेत्रफल है और कितनी जनसंख्या है?

Tamilnadu ki rajdhani Chennai का क्षेत्रफल 426 km² है और वर्ष 2023 में चेन्नई की जनसंख्या 11,933,000 है जनसंख्या के नजरिये से ये भारत का चोथा सबसे बड़ा नगर है और दुनिया का 36 वा सबसे बड़ा नगर है

तापमान: चेन्नई में तापमान अधिकतर गर्म रहता है यहाँ पर ज्यादातर महीने गर्म और उमस भरे होते है यहाँ गर्मी में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और ठण्ड में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुच जाता है

FAQ

तमिलनाडु की राजधानी क्या है?

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है

तमिलनाडु की राजधानी कहाँ है?

तमिलनाडु की राजधानी भारत के दक्षिण में है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment