Google Mera Naam Kya Hai – इस सवाल का जवाब पाए Google से

Google Mera Naam Kya Hai आप सोच रहे होंगे ये कैसा सवाल है. पर शायद आपको पता नही होगा की हर महीने लाखो लोग google से यही सवाल पूछते है . और कुछ दुसरे सवाल भी जैसे mera naam kya hai, mera naam kya hai google, hey google mera naam kya hai.

आज इस ब्लॉग मे हम पढेंगे और जानेंगे की इन सब सवालों के google से कैसे जवाब प्राप्त कर सकते है. और google के पास इन सवालों के जवाब है भी या नही

आज के टाइम में सब के पास मोबाइल फ़ोन है शायद ही कोई होगा जिसके पास फ़ोन ना हो. जिनके पास फ़ोन है और internet का यूज़ करते है वो सब google को जानते होंगे. पर में google के बारे में आज detail में बताऊंगा और इससे पूछे जाने वाले सवालों के बारे में भी

Google Kya Hai?

Google एक सर्च इंजन है जहां पर आप आपके सवाल पूछते है और google उन सवालों के जवाब देता है. Google इस वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा search engine है ये फ़ोन में डाला हुआ आता है Google पर 4.3 billion users है तो आप सोच सकते है ये कितना बड़ा search engine है और कितने लोग इसे यूज़ करते है.

Google Mera Naam Kya Hai?

जैसा मैंने आपको ऊपर बताया की google एक search engine है जहा पर आप अपने सवालों के जवाब ढूंढते है. पर आजकल लोग google पर ऐसे सवाल भी पूछने लग गए है जैसे की google mera kya naam hai, google mera naam batao, ok google mera naam kya hai, और दुसरे सवाल भी

आपको kya लगता है google ऐसे सवालों के जवाब देता है, और अगर देता है तो कैसे देता है. उसके पास इन सवालों के जवाब कहा से आते है.

तो इसका जवाब है “yes” और वो कैसे जवाब देता है इन सवालों के और उसके पास कहा से जवाब आते है इन सवालों के ये आगे इस ब्लॉग में पढेंगे

Google Assistant Kya Hota Hai ? Google Mera Naam Kya Hai?

Google assistant गूगल का प्रोडक्ट है जो AI (artificial intelligence technology) पर काम करता है. AI एक एडवांस technology है. Google ने google assistant को 18 May 2016 में लांच किआ था ये play store पर google assistant के naam से उपलब्ध है आप इसको वहा से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है.

Google assistant, text और voice दोनों कमांड्स पर काम करता है पर ये सबसे ज्यादा voice कमांड्स पर काम करने की वजह से फेमस है. अपने इस फीचर की वजह से ये हमारे काम को easy बनाता है जैसे: अगर हम ड्राइविंग कर रहे है और गाने सुनने का मन कर रहा है तो हम बोल सकते है google assistant को की गाना बजा दो, अगर हम लेटे हुए है और सुबह का अलार्म लगाना hai तो google assistant को बोल सकते है की अलार्म लगा दो (टाइम बता देंगे ). इन दोनों काम के लिए हमे फ़ोन को छूने की जरुरत नहीं है ये हमारी voice commands को फॉलो करते हुए दोनों काम कर देगा. हम इसी तरह google assistant की मदद से और भी काम कर सकते है.

कुछ लोग अपने टाइम पास करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते है और अलग अलग तरह के सवाल पूछते है इन सवालों को google पर एक महीने पर के लाखो बार पूछा जाता है कुछ सवालों को मैंने नीचे दिया है :

  1. google mera naam kya hai
  2. hello google mera naam kya hai
  3. ok google mera naam kya hai
  4. mera naam kya hai google
  5. google mera kya naam hai
  6. hey google mera naam kya hai

Google Mera Naam Kya है? Google इसका जवाब कैसे देता है?

ये सबसे बड़ा सवाल है की google के पास हमारी पर्सनल जानकारी कैसे पहुचती है. चलिए में आपको बताता हु इसके बारे में|

जब भी हम कोई नया फ़ोन या टेबलेट लेते है तो internet और apps को अच्छे से यूज़ करने के लिए हमे एक gmail ID की जरुरत होती है.

उस टाइम हम gmail ID क्रिएट करते है और क्रिएट करते टाइम google हमसे हमारी पर्सनल इनफार्मेशन ले लेता है जैसे naam, जन्म तारिक, जेंडर, और फ़ोन नंबर | तो इस तरह google के पास हमारी पर्सनल इनफार्मेशन पहुच जाती है और जब हम google assistant से पूछते है google mera naam kya hai, और mera naam kya hai google तो google के पास हमारी पर्सनल इनफार्मेशन पहले से होती है तो वो नाम बता देता है. और दूसरी जानकारी भी जो उसके पास होती है.

Google Assistant Ko Kaise Setup Kre?

Google असिस्टेंट को सेटअप करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे मैंने वो स्टेप्स नीचे दिए है आप उन स्टेप्स को फॉलो करके google assistant को सेटअप कर सकते है:

  1. गूगल असिस्टेंट को गूगल प्ले स्टोर से install कीजिए | google assistant ko install kre
google assistant ko install kre

2. Install करने के बाद screen ओपेन होगी आपको next और agree करते जाना है.

google assistant process

3. इस सेटिंग को on कर दीजिए इसके बाद ok google या hello google बोलने पर google assistant चालू हो जाएगा

ok google

4. आपका google assistant रेडी है वर्क करने के लिए

5. अब आप google assistant app पर क्लिक कीजिए उसके बाद एक स्पीकर की picture दिखेगी उसपे क्लिक करके जो सवाल पूछना है पूछ लीजिए या किसी काम की कमांड दे सकते है.

Google Assistant KI Khubia Aur Use Kya Hai?

जैसे की मैंने आपको बताया google assistant, voice और text commands पर काम करता है. जब आप ड्राइविंग कर रहे हो और कोई कॉल कट करना है या मिलाना है तो आप बिना google assistant की हेल्प ले सकते है. और आप इससे कुछ मजेदार सवाल भी पूछ सकते है. जैसे mera naam kya hai google, mera naam badal do google, और बहुत |

Google assistant पूरा AI (artificial intelligence) काम करता है ये बहुत एडवांस technology है. चलिए हम इसकी कुछ और खुबिया और यूज़ देख लेते है:

  1. किसी को कॉल लगाना हो तो उस व्यक्ति का नाम लेकर बोले गूगल असिस्टेंट से तो कॉल लग जायेगा
  2. आप अलार्म लगाना चाहते है तो google assistant को बोले टाइम का बता के तो अलार्म सेट हो जायेगा
  3. यह आप कमांड देकर न्यूज़ भी सुन सकते है
  4. कल क्या डेट है और कौन सा दिन है , आज क्या डेट है और कौन सा दिन है ये भी पता कर सकते है
  5. आप गूगल असिस्टेंट को बोलकर को म्यूजिक भी सुन सकते है YouTube पर और दूसरी apps में भी
  6. आप यहाँ से गूगल माप भी निकाल सकते है जिस लोकेशन पर आपको जाना है
  7. कोई app ओपन करनी है तो google assistant को बोल देंगे वो app ओपन करके दे देगा

Google Assistant Calls & Phones Commands, और Others Commands

मैंने google assistant कुछ खुबिया और यूज़ ऊपर बताए है पर शायद आपको पहली बार यूज़ करने में commands देने में प्रॉब्लम आये तो इसलिए मैंने कुछ google assistant phones and calls commands और कुछ दूसरी commands निचे लिख दी है आप उनका इस्तेमाल करके गूगल असिस्टेंट को यूज़ कर सकते है:

  1. Ok google aaj kya din hai: इस कमांड से google assistant आपको आज का दिन बताएगा
  2. Ok google mera naam kya hai: इस कमांड से गूगल आपको आपका नाम बताएगा जो gmail ID पर होगा
  3. Ok google pick up call: अगर किसी का कॉल आ रहा है और आप ड्राइविंग कर रहे है यह कही और बिजी है तो गूगल असिस्टेंट पर इस command की मदद से बिना फ़ोन को टच किए आप कल उठा सकते है
  4. Ok google hang up call: अगर किसी का कॉल आ रहा है और आप ड्राइविंग कर रहे है यह कही और बिजी है या किसी और कारण से कॉल नही उठाना चाहते है तो तो गूगल असिस्टेंट पर इस command की मदद से बिना फ़ोन को टच किए आप कल कट सकते है
  5. Hey google kal ka mausam kaisa hoga: इस command की मदद से आप कल के मौसम के बारे में जान सकते है
  6. hey google redial call: अगर आप कॉल को दुबारा लगाना चाहते है तो आप इस कमांड का यूज़ कर सकते है
  7. hello google call my papa: इस कमांड से गूगल आपके पापा को कॉल लगा देगा
  8. Hey google bluetooth pairing: ब्लूटूथ से फ़ोन को कनेक्ट करने के लिए इस कमांड का इस्तेमाल करे
  9. Hello google (Jagah ka naam) location dhundo: आपको जिस जगह पर जाना है उस जगह का गूगल मैप आपको दे दगा
  10. hey google aaj ki news kya hai: इस कमांड से गूगल आपको आज की न्यूज़ बताएगा

Important Note: अगर आप फ़ोन की कमांड उसे करते है तो आप जिस व्यक्ति को कल लगाना चाहते है उस व्यक्ति का नाम सेव होना चाहिए आपके फ़ोन में | आप ok, hello, hey इन तीनो words में से कोई भी उसे कर सकते है कमांडर देते टाइम जैसे ok google, hello google, hey google

Google Mera Kya Naam Hai – ये कैसे पता करे google से?

जैसा की मै उपर भी ब्लॉग मे बता चूका हु की कुछ लोग टाइम पास करने के लिए भी गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते है और कुछ interesting सवाल पूछते है जैसे Google mera kya naam hai, mera naam kya hai google, ok google mera naam kya hai, mera naam badal do google, और भी |

मै ये आपको पहले ही बता चूका हु की google के पास हमारी पर्सनल डिटेल्स कहा से आती है मैं निचे स्टेप्स दे रहा हु जिन्हें फॉलो करके आप Google mera kya naam hai इस सवाल का जवाब पा सकते है:

Step 1: google assistant app इनस्टॉल करे अपने फ़ोन में

Step 2: आजकल तो वेसे जितने भी फ़ोन आ रहे गूगल असिस्टेंट सब में आ रहा है अगर आपके फ़ोन में नही है तो इनस्टॉल करले दी गये हुए लिंक से google assistant ko install kre

Step 3: अगर आपकी app पुरानी हो गई है तो एक बार app को अपडेट कर ले

Step 4: google assistant app ओपन करे

Step 5: app ओपन करने के बाद आपको एक स्पीकर दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे और आपका सवाल पूछे Google mera kya naam hai, ok google mera naam kya hai, hello google mera naam kya hai

Step 6: google आपको आपका नाम बताएगा जो आपकी gmail ID पर होगा

Google Mera Naam Badal Do – ये कैसे करे google से?

Google आपका नाम खुद से बदल नही सकता क्योकि गूगल को नही पता आपको क्या नाम रखना है और क्या क्या डिटेल्स बदलनी है इसके लिए आपको अपनी gmail ID की डिटेल्स बदलनी पड़ेगी | फिर जो आप अपनी डिटेल्स बदलोगे google उसको आपकी पर्सनल डिटेल्स के रूप में फॉलो करेगा | निचे दी गए प्रोसेस को फॉलो करके आप ये कर सकते है की Google mera naam badal do तो इस बार गूगल आपको अलग नाम और डिटेल्स बताएगा:

  1. अपनी gmail ID की सेटिंग ओपन करे
  2. सेटिंग में जो भी आपको बदलाव करने है वो कर ले अपना नाम बदल ले, फोटो बदल ले, जन्म तिथि बदल ले
  3. अब आप गूगल से पूछे की Google mera kya naam hai तो गूगल इस बार आपको वो नाम दिखाएगा जो आपने अपनी gmail ID पर बदला है

इस तरह आप Google mera naam badal do प्रोसेस पूरी कर लेंगे

Google से लोग किस तरह तरह के सवाल पूछते है?

मैंने कुछ सवालों की लिस्ट बनाई है:

  1. mera naam batao
  2. mera kya naam hai
  3. google tumhara ghar kahan hai
  4. google tum kaisi ho
  5. google hindi mein baat karo
  6. hey google tum kaisi ho
  7. google mere dost ka kya naam hai
  8. google assistant mera naam kya hai
  9. google mera naam kya hai
  10. google aapka naam kya hai
  11. hello google mera naam kya hai
  12. ok google mera naam kya hai
  13. google mera kya naam hai
  14. hamara naam kya hai
  15. google mera naam batao

निष्कर्ष:

Google mera kya naam hai – इस ब्लॉग में हमने डिटेल में इसपर बात करी है की हम कैसे गूगल असिस्टेंट की मदद से कैसे इस तरह के सवालों के जवाब देते है. हमने ये भी देखा की गूगल असिस्टेंस हमारी पर्सनल डिटेल्स कहा से लेता है और कैसे इन सवालों के जवाब देता है साथ में हमने ये भी देखा की गूगल असिस्टेंट की मदद से कैसे अपने काम को आसान तरीको से कर सकते है. कुछ commands भी देखी है की कैसे वो हमारे काम को प्रोसेस करने में मदद करती है.

FAQ

Google mera kya naam hai – इसका जवाब कैसे मिलेगा?

इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट एप्प का इस्तेमाल करना होगा

Google के पास मेरी पर्सनल डिटेल्स कहा से आती है?

जब हम gmail ID बनाते है तो अपनी पर्सनल डिटेल्स देते है क्योकि gmail google का प्रोडक्ट है तो उसके पास हमारी पर्सनल डिटेल्स सेव हो जाती है

Google mera naam badal do – ये कैसे करता है गूगल?

Google आपका नाम नही बदलता है इसके लिए हमे अपनी gmail Id की सेटिंग में जा कर नाम बदलना होता है जो नाम हम बदलते है फिर google वाही बदला हुआ नाम बताता है

Google Assistant कब लांच हुआ था?

Google ने 18 May 2016 को google assistant लांच किया था

Sharing Is Caring:

Leave a Comment